Page Loader
टिक-टॉक ने एलन मस्क को अमेरिकी कारोबार बेचने की रिपोर्ट को खारिज किया
टिक-टॉक ने एलन मस्क को अमेरिकी कारोबार बेचने की रिपोर्ट को खारिज किया (तस्वीर: पिक्साबे)

टिक-टॉक ने एलन मस्क को अमेरिकी कारोबार बेचने की रिपोर्ट को खारिज किया

Jan 14, 2025
12:26 pm

क्या है खबर?

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक ने एलन मस्क को अमेरिकी कारोबार बेचने की रिपोर्ट को काल्पनिक बताते हुए खारिज कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन इस सोशल मीडिया कंपनी के अमेरिकी हिस्से को मस्क को बेचने पर विचार कर रहा है। ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि चीनी अधिकारी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टिक-टॉक अमेरिका मस्क को बेचने का कदम उठा सकते हैं।

कानूनी मामले और समयसीमा

कानूनी मामले और समयसीमा

इन दिनों टिक-टॉक के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण मामला चल रहा है। इस मामले को लेकर 19 जनवरी तक सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आएगा कि टिक-टॉक को अमेरिकी कारोबार बेचने का आदेश दिया जाएगा या नहीं। अगर कोर्ट ऐसा आदेश देता है, तो टिकटॉक को अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। ब्लूमबर्ग ने बताया कि चीनी अधिकारियों ने मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म को इस स्थिति में टिक-टॉक बेचने का विचार किया था।

वजह

टिक-टॉक को क्यों बेचना पड़ सकता है? 

अमेरिका में टिक-टॉक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से चिंता जताई जा रही है। जो बाइडन प्रशासन का कहना है कि बिना बिक्री के टिक-टॉक का उपयोग चीन द्वारा जासूसी और राजनीतिक हेरफेर के लिए हो सकता है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के दबाव ने भी इस मामले को और जटिल बना दिया है। टिक-टॉक ने बार-बार यह दावा किया है कि कंपनी को चीन सरकार से कोई प्रभाव नहीं है।