क्रेडिट कार्ड का यह नया नियम यूजर्स को पड़ सकता है महंगा, जानिए कैसे
IDFC फर्स्ट बैंक 1 अगस्त से अपने क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को मूल देय राशि के 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर देगा। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, देय न्यूनतम राशि में इन बदलावों से क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ब्याज लागत बढ़ सकती है। यूजर्स को बकाया राशि पर लगभग 3 से 4 प्रतिशत प्रति माह ब्याज देना पड़ सकता है, जो सालाना 40 प्रतिशत से अधिक है।
ऐसे महंगा होगा क्रेडिट कार्ड का उपयोग
डिजिटल लेंडिंग कंसल्टेंट पारिजात गर्ग ने कहा, "क्रेडिट कार्ड यूजर अब 5,000 रुपये के बजाय केवल 2,000 रुपये का भुगतान करके देर से भुगतान शुल्क से बच सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर पर पड़ने वाले प्रभाव को कम कर सकते हैं।" हालांकि, गर्ग ने कहा कि यूजर्स को अब 95,000 रुपये के बजाय 98,000 रुपये की बकाया राशि पर ब्याज देना होगा। पूरी बकाया राशि से कम का भुगतान करना क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए महंगा हो सकता है।
न्यूनतम देय राशि क्या है?
न्यूनतम देय राशि वह न्यूनतम राशि है, जिसे मासिक क्रेडिट कार्ड बकाया राशि के विरुद्ध चुकाया जाना चाहिए ताकि अच्छी स्थिति बनाए रखी जा सके और विलंब भुगतान शुल्क से बचा जा सके। यह किसी स्टेटमेंट या बिलिंग अवधि के लिए देय कुल राशि का 1 प्रतिशत होता है। न्यूनतम देय राशि घटाने से ग्राहक डिफॉल्ट के बजाय अधिक नियमित रूप से भुगतान करने में सक्षम होता है, जो बैंकों के लिए फायदेमंद है।