Page Loader
टाटा स्टील ने UK में बंद किया 100 साल पुराना प्लांट, 2028 में फिर करेगी शुरू
टाटा स्टील ने UK में बंद किया 100 साल पुराना प्लांट (तस्वीर: टाटा स्टील)

टाटा स्टील ने UK में बंद किया 100 साल पुराना प्लांट, 2028 में फिर करेगी शुरू

Oct 01, 2024
01:11 pm

क्या है खबर?

टाटा समूह की टाटा स्टील लिमिटेड ने यूनाइटेड किंगडम (UK) स्थित अपनी सबसे बड़ी फैक्ट्री पोर्ट टैलबोट में ब्लास्ट फर्नेस 4 पर परिचालन बंद कर दिया है। ब्लास्ट फर्नेस 4 ने लगभग 100 साल तक UK के सबसे बड़े स्टीलवर्क्स में लोहा बनाने का काम किया था। यह निर्णय मोर्फा कोक ओवन और ब्लास्ट फर्नेस 5 के पहले बंद होने के बाद लिया गया है। इस कदम से UK के सबसे बड़े स्टील उत्पादन में एक प्रमुख परिवर्तन हुआ है।

वजह

क्यों बंद की गई फैक्ट्री?

फैक्ट्री को बंद करने का निर्णय इन परिसंपत्तियों की उम्र बढ़ने और पर्यावरण को सही रखने के लिए लिया गया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस तकनीक में 1.25 अरब यूरो (लगभग 116 अरब रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई है। इस तकनीक में UK-स्रोत स्क्रैप स्टील का उपयोग होगा, जिससे स्टील उत्पादन अधिक टिकाऊ होगा। टाटा स्टील को 2027 या 2028 तक कम कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन के साथ उत्पादन फिर से शुरू कर सकती है।

कमाई

कंपनी ने इस साल की इतनी कमाई

वित्तीय वर्ष-24 में टाटा स्टील UK ने 2,706 अरब यूरो (लगभग 25,248 अरब रुपये) का वार्षिक राजस्व दर्ज किया और 29.9 लाख टन स्टील उत्पादन किया। हालांकि, कंपनी को वित्तीय वर्ष-25 के लिए 36.4 करोड़ यूरो (लगभग 3,396 करोड़ रुपये) के एबिटा नुकसान का अनुमान है। कंपनी को अपनी हरित इस्पात पहल का समर्थन करने के लिए UK सरकार से अनुदान भी प्राप्त हुआ है, जिसका लक्ष्य पूरे UK में 5,000 से अधिक नौकरियों को बनाए रखना है।