Page Loader
टाटा समूह बेच सकता है वोल्टास का घरेलू उपकरण कारोबार, यह है कारण
टाटा समूह वोल्टास के होम घरेलू उपकरण बिजनेस को बेच सकता है

टाटा समूह बेच सकता है वोल्टास का घरेलू उपकरण कारोबार, यह है कारण

Nov 07, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

टाटा समूह वोल्टास लिमिटेड के घरेलू उपकरण कारोबार को बेचने की तैयारी कर रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा समूह अपने घरेलू उपकरण कारोबार के विस्तार में चुनौतियों का सामना कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि समूह का प्रबंधन फिलहाल इस बिक्री के बारे में चर्चा कर रहा है और अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंचा है कि इस सौदे में जॉइंट वेंचर पार्टनर आर्सेलिक AS को शामिल किया जाए या नहीं।

विकल्प

टाटा समूह के पास अभी भी मौजूद है विकल्प

रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल केवल शुरुआती स्तर की ही बातचीत हो रही है और टाटा समूह के पास वोल्टास लिमिटेड के घरेलू उपकरण कारोबार को लंबे समय तक अपने पास रखने का विकल्प अभी भी मौजूद है। बता दें कि वोल्टास के शेयरों में इस साल 3 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी अब 3.3 अरब डॉलर (274 अरब रुपये) तक पहुंच गया है।

स्थापना

1954 में हुई थी वोल्टास की स्थापना

वोल्टाल की स्थापना 1954 में हुई थी। यह कंपनी एयर कंडीशनर, वाटर कूलर और रेफ्रिजरेटर बनाती है। भारत के साथ-साथ यह मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में काम कर रही है। इसने भारत में वोल्टास बेको ब्रांड के तहत घरेलू उपकरणों की एक सीरीज पेश की है, जिसका पिछले वित्त वर्ष में कुल राजस्व 96 अरब रुपये से अधिक रहा। 30 सितंबर तक रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन मार्केट में इसकी हिस्सेदारी क्रमशः 3.3 फीसदी और 5.4 फीसदी थी।