Page Loader
टेक-टू इंटरएक्टिव करेगी अपने कर्मचारियों की छंटनी, इतनों की जाएगी नौकरी
टेक-टू इंटरएक्टिव अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगी (तस्वीर: टेक-टू इंटरएक्टि)

टेक-टू इंटरएक्टिव करेगी अपने कर्मचारियों की छंटनी, इतनों की जाएगी नौकरी

Apr 17, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

अमेरिकी गेम निर्माता कंपनी टेक-टू इंटरएक्टिव ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। रिपोर्ट के अनुसार, टेक-टू इंटरएक्टिव इस साल के अंत में अपने कर्मचारियों की संख्या में 5 प्रतिशत की कटौती करेगी, जिससे कंपनी के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले करीब 600 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। इस कंपनी ने पिछले साल भी अपने कुछ विभागों से कर्मचारियों की संख्या में कटौती की थी।

फैसला

कंपनी ने कई प्रोजेक्ट्स को किया बंद 

टेक-टू इंटरएक्टिव ने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के साथ-साथ अपने कई प्रोजेक्ट को भी रद्द कर दिया है। अपने इन फैसलों को सही तरीके से लागू करने के लिए कंपनी को 16 करोड़ (लगभग 1,338 करोड़ रुपये) से 20 करोड डॉलर (लगभग 1,673 करोड़ रुपये) तक खर्च करना पड़ेगा। हालांकि, इससे कंपनी को भविष्य में 16.5 करोड़ डॉलर (लगभग 1,389 करोड़ रुपये) की हर साल बचत भी होगी।

छंटनी

गेमिंग सेक्टर में छंटनी

गेमिंग सेक्टर में काम करने वाले 10,500 से अधिक कर्मचारियों को पिछले साल नौकरी गंवानी पड़ी थी। इस साल अकेले जनवरी महीने में ही 600 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी चली गई थी। कुछ समय पहले सोनी ने घोषणा की कि वह अपने प्ले स्टेशन डिवीजन से 900 लोगों की छंटनी कर रही। अब तक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है उनमें माइक्रोसॉफ्ट, रायट गेम्स और यूनिटी समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।