स्विगी की आय में बढ़त के बावजूद नुकसान 611 करोड़ रुपये बढ़ने का है अनुमान
IPO के लिए तैयार स्विगी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए अनुमानित नुकसान को 611 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है, बावजूद इसके कि कंपनी की आय 36 प्रतिशत बढ़कर 3,222.2 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में बताया है कि नुकसान इसलिए हो रहा है, क्योंकि उसका खर्च 27 प्रतिशत बढ़कर 3,908 करोड़ रुपये हो गया है। यह खर्च प्रतिस्पर्धी खाद्य वितरण क्षेत्र में लागत प्रबंधन की चुनौतियों को दर्शाता है।
वित्त वर्ष 2024 स्विगी के लिए रहा ऐसा
स्विगी का राजस्व वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून अवधि में 3,222 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,389 करोड़ रुपये से 35 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि में जोमैटो का राजस्व 4,206 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस साल स्विगी का राजस्व 11,247 करोड़ रुपये हो गया, जो 36 प्रतिशत की वृद्धि है। इसका घाटा इस साल घटकर 2,350 करोड़ रुपये रहा, लेकिन अगले साल बढ़ने का अनुमान है।
स्विगी ने IPO के लिए किया आवेदन
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने बीते दिन (26 सितंबर) 3,750 करोड़ रुपये के IPO के लिए आवेदन किया है। बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) हिस्सा लगभग 6,664 करोड़ रुपये (18.53 करोड़ शेयरों सहित) होगा, कुल मिलाकर IPO का आकार 10,414 करोड़ रुपये होगा। IPO की आगे की योजनाओं का निर्णय 3 अक्टूबर को कंपनी की असाधारण आम बैठक (IGM) में लिया जाएगा। यह IPO इस साल भारत की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक होने की उम्मीद है।