फ्लिपकार्ट और अमेजन के अधिकारियों को नौकरी दे रही स्विगी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी बीते कुछ समय से वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से अधिकारियों को नौकरी पर रख रही है। कंपनी के इस कदम का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के व्यापार में प्रवेश करना और राजस्व बढ़ाने के नए तरीके ढूंढना है। पिछले साल इन कंपनियों के 12 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारी स्विगी में शामिल हुए हैं, जो कंपनी के विस्तार और नई योजनाओं को दर्शाता है।
ये अधिकारी स्विगी में हुए शामिल
स्विगी ने पिछले 4 महीनों में फ्लिपकार्ट के पूर्व अधिकारियों शलभ श्रीवास्तव, हरि कुमार जी और अमितेश झा सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है। ये अधिकारी अब स्विगी के विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं। स्विगी अब अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है, जिसमें उच्च-मूल्य श्रेणियां जैसे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन शामिल हैं। कंपनी ने पेशेवर सेवा बाजार येलो और प्रीमियम सदस्यता सेवा रेयर की शुरुआत की है, साथ ही दवा डिलीवरी भी शुरू की है।
अन्य श्रेणियों में भी सेवाएं दे रही स्विगी
स्विगी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि कंपनी अब केवल किराना ही नहीं, बल्कि अन्य श्रेणियों में भी सेवाएं दे रही है। स्विगी ने वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट से जूनियर और मध्यम स्तर के अधिकारियों को भी भर्ती किया है। ये कंपनियां ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अनुभव से लाभ उठाती हैं। जोमैटो और ब्लिंकिट जैसी कई कंपनियां भी इसी तरह की रणनीति अपना रही हैं, जिससे बाजार में और प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।