स्विगी ने पेश की 'रेयर क्लब' प्रीमियम मेम्बरशिप सेवा, जानें इसका लाभ
क्या है खबर?
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने 'रेयर क्लब' नामक एक प्रीमियम मेम्बरशिप सेवा पेश की है।
द आर्क की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी ने इस मेम्बरशिप सेवा को विशेष तौर पर अपने अमीर ग्राहकों के लिए पेश किया है। यह सेवा उन्हें ऐसे विशेष ऑफर्स तक पहुंच प्रदान करती है, जो आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नई मेम्बरशिप सेवा की वार्षिक कीमत 50,000 रुपये है।
उपलब्धता
फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के उपलब्ध है यह फीचर
रेयर क्लब सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए कंपनी फिलहाल अपने चुनिंदा अमीर यूजर्स को आमंत्रित कर रही है।
स्विगी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस सेवा का उद्देश्य उन समृद्ध व्यक्तियों के बढ़ते वर्ग को सेवा प्रदान करना है, जो किसी विशेष सुविधा को महत्व देते हैं।
शुरुआती लॉन्च में रेयर क्लब ने चुनिंदा स्विगी निवेशकों और स्टार्टअप संस्थापकों को प्रीमियम अनुभव प्रदान किए हैं, जिसमें कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के बैकस्टेज एक्सेस और अन्य लाभ शामिल हैं।
साझेदारी
इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से स्विगी ने की साझेदारी
स्विगी अपने रेयर क्लब के संचालन के लिए इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों और कंसीयज एजेंसियों के साथ साझेदारी कर रही है। यह क्लब एक प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में महत्वपूर्ण कदम है, जहां कंसीयज और ले कंसीयज जैसी कंपनियां समान सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।
बता दें, कंसीयज एजेंसियां विशेष सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियां होती हैं, जो ग्राहकों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती हैं।