
स्विगी इंस्टामार्ट पर 999 रुपये खर्च करने पर मिलेगा इनाम, जानिए कैसे
क्या है खबर?
स्विगी ने अपने इंस्टामार्ट प्लेटफॉर्म पर 'मैक्ससेवर' नाम का एक नया फीचर शुरू किया है, जो सीधे तौर पर जेप्टो के 'सुपरसेवर' फीचर को टक्कर देता है।
यह नया फीचर क्विक कॉमर्स बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज करता है। इसमें स्विगी 10 मिनट की डिलीवरी सुविधा जारी रखते हुए ग्राहकों को छूट देना चाहती है।
नई सुविधा देशभर के उन 100 शहरों में शुरू की गई है, जहां इंस्टामार्ट सक्रिय है।
छूट
ब्लैक सदस्यों के लिए भारी छूट और तेज डिलीवरी
मैक्ससेवर का लाभ सिर्फ स्विगी के ब्लैक मेंबर्स को मिलेगा। जब ऑर्डर की कुल राशि 999 रुपये या उससे ज्यादा हो जाती है, तो ग्राहकों को सभी श्रेणियों में बड़ी छूट मिलती है।
सबसे खास बात यह है कि इस डिस्काउंट के बावजूद डिलीवरी का समय 10 मिनट ही रहेगा। इससे स्विगी की प्रीमियम मेंबरशिप को भी बढ़ावा मिलेगा और ग्राहक कम कीमत में तेज सेवा का आनंद उठा सकेंगे।
लक्ष्य
बड़े ऑर्डर को बढ़ावा देना लक्ष्य
इस पहल के जरिए स्विगी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ज्यादा कीमत पर ज्यादा सामान खरीदने के लिए प्रेरित करना है।
कंपनी की रणनीति औसत ऑर्डर वैल्यू को बढ़ाना है। पिछले कुछ समय में इंस्टामार्ट पर ऑर्डर का औसत मूल्य 469 रुपये से बढ़कर 534 रुपये हो गया है।
जेप्टो भी अपनी सेवा में बदलाव कर रही है, जिससे यह मुकाबला और रोचक बन गया है। कुल मिलाकर, यह सुविधा किफायत और सुविधा को एक साथ जोड़ती है।