Page Loader
स्विगी के CTO डेल वाज ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिली पदभार संभालने की जिम्मेदारी
स्विगी से पहले डेल वाज अमेजन में काम कर चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@InvGurInd)

स्विगी के CTO डेल वाज ने दिया इस्तीफा, इन्हें मिली पदभार संभालने की जिम्मेदारी

Apr 03, 2023
07:31 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) डेल वाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वाज 5 साल से अधिक समय से कंपनी से जुड़े हुए हैं और उनके इस्तीफे के बाद मधुसूदन राव कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर का पद ग्रहण करेंगे। राव वर्तमान में स्विगी में इंजीनियरिंग और उत्पाद विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और वह 4 साल से अधिक समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं।

प्लान

डेल वाज स्टार्टअप शुरू करने पर कर रहे हैं विचार

डेल वाज के इस्तीफे की खबरों को लेकर स्विगी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि वाज अगले 1 महीने तक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे और इसके बाद वह एक स्टार्टअप शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि वाज लगभग 11 साल तक ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन में काम करने के बाद स्विगी में शामिल हुए थे। वाज से पहले स्विगी के इंस्टामार्ट हेड कार्तिक गुरुमूर्ति भी कंपनी से अलग हो चुके हैं।