सूरत डायमंड बोर्स में जल्द शुरू होंगे नए कार्यालय, CEO महेश गढ़वी ने दी जानकारी
सूरत डायमंड बोर्स (SDB) अच्छी बाजार स्थित नहीं होने के कारण उम्मीद से कम व्यवसाय कर पाया है। हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि दिसंबर, 2023 में बोर्स के उद्घाटन के लगभग 9 महीने बाद वर्तमान में केवल 8 कंपनियां ही काम कर रही हैं। इस बीच SDB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) महेश गढ़वी ने कहा है कि SDB लगातार और अधिक कार्यालय खोलने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
CEO ने मामले पर क्या कहा?
गढ़वी ने कहा है कि हीरा उद्योग में मंदी के फर्म वर्तमान में सप्ताह में केवल कुछ दिन ही काम कर रही हैं। हालांकि उन्होंने ने कहा, "7 जुलाई से कुल 4,500 में से लगभग 250 कार्यालयों का उद्घाटन किया गया है और हम लगातार अधिक कार्यालय खोलने और SDB से अधिक व्यवसाय शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "उन्हें उम्मीद है कि अक्टूबर में दशहरा तक 30-40 और व्यापारी परिचालन शुरू कर देंगे।"
इतने बड़े क्षेत्र में फैला है SDB
सूरत शहर के पास स्थित SDB करीब 67 लाख वर्ग फुट में फैला है और इसमें 4,500 कार्यालय खोलने की क्षमता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 17 दिसंबर को इसका उद्घाटन किया था। गढ़वी ने आश्वासन दिया कि अब SDB में पूरी तरह से चालू कस्टम्स क्लियरिंग हाउस सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और केवल आंतरिक कार्यालय फर्नीचर का काम बाकी है। SDB को हीरा व्यापार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है।