शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 57,989 पर तो निफ्टी 17,100 अंक पर हुआ बंद
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989.90 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 114 अंक की बढ़त के साथ 17,100.00 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 38 अंक की बढ़त के साथ 8,493.35 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज FTSE, DAX और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज DLF, SAIL और परसिस्टेंट ने क्रमशः 4.22 फीसदी, 3.93 फीसदी और 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। इंटेलेक्ट डिजाइन और वेदांता में भी क्रमशः 3.54 फीसदी और 3.44 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। बायोकॉन, M&M फाइनेंसियल, पेट्रोनेट LNG, इंडिया सीमेंट्स और डॉ लाल पैथ लैब क्रमशः 8.81 फीसदी, 2.62 फीसदी, 2.23 फीसदी, 2.08 फीसदी और 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।