शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 61,729 पर तो निफ्टी 18,203 पर हुआ बंद
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 297 अंकों की बढ़त के साथ 61,729.68 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73 अंक चढ़कर 18,203.40 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.45 अंक की गिरावट के साथ 9,176.10 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज रैमको सीमेंट्स, बिरलासॉफ्ट और अडाणी इंटरप्राइजेज ने क्रमशः 7.97 फीसदी, 4.91 फीसदी और 3.49 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। अडाणी पोर्ट्स और ग्लेनमार्क के शेयर में भी क्रमशः 3.48 फीसदी और 3.34 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। सीमेंस, जाइडस लाइफ, बंधन बैंक, BHEL और GNFC क्रमशः 2.86 फीसदी, 2.63 फीसदी, 2.48 फीसदी, 1.96 फीसदी और 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।