शेयर बाजार: सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,726 अंकों पर हुआ बंद
क्या है खबर?
बुधवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 350 अंकों की बढ़त के साथ 63,142.96 अंको पर, जबकि निफ्टी 127 अंक चढ़कर 18,726.40 अंकों पर बंद हुआ।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 76 अंक की बढ़त के साथ 9,704.75 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज CAC और DAX गिरावट के साथ हरे लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज वोडाफोन-आइडिया, हिंदपेट्रो और ग्लेनमार्क ने क्रमशः 8.51 फीसदी, 5.45 फीसदी और 5.00 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
कैन फिन होम्स और यूनाइटेड ब्रूनर के शेयर में भी क्रमशः 4.39 फीसदी और 4.18 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
पॉलीकैब, सिप्ला, कोटक महिंद्रा, बिरला सॉफ्ट और M&M फाइनेंस क्रमशः 1.60 फीसदी, 1.19 फीसदी, 1.00 फीसदी, 0.90 फीसदी और 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।