शेयर बाजार: सेंसेक्स में 138 अंक की बढ़त, निफ्टी 19,465 अंक पर हुआ बंद
स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाद बुधवार को खुले शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ 65,539.42 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 31 अंक चढ़कर 19,465 के स्तर पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 10 अंक की बढ़त के साथ 10,837.55 अंक पर बंद हुआ।
ये रहे हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स और पिरामल एंटरप्राइजेज ने क्रमशः 5.3 फीसदी, 4.32 फीसदी और 3.84 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ल्यूपिन और औरैकलफिन के शेयर में भी क्रमशः 2.85 फीसदी और 2.85 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। हिंदुस्तान कॉपर, क्रॉम्पटन ग्रीव्ज कंज्यूमर, इंडस टावर्स, कोफोर्ज लिमिटेड और इंटरग्लोब एविएशन क्रमशः 6.23 फीसदी, 5.88 फीसदी, 5.81 फीसदी, 3.81 फीसदी और 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
ऐसा रहा ग्लोबल मार्केट का हाल
खबर लिखे जाने तक ग्लोबल मार्केट में यूरोपियन शेयर मार्केट के DAX और CAC क्रमशः 0.11 फीसदी और 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे, जबकि FTSE में 0.34 फीसदी की गिरावट देखी गई। अमेरिकी शेयर मार्केट में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। S&P 500 और नैसडेक में क्रमशः 1.16 फीसदी और 1.14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। एशियन मार्केट में गिफ्ट निफ्टी, KOSPI और निक्की भी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।