Page Loader
शेयर बाजार: सेंसेक्स 223 अंक लुढ़का, निफ्टी गिरावट के साथ 19,384 पर हुआ बंद 
निफ्टी मिडकैप 50 आज 10,286 अंक पर बंद हुआ (तस्वीर: पिक्साबे)

शेयर बाजार: सेंसेक्स 223 अंक लुढ़का, निफ्टी गिरावट के साथ 19,384 पर हुआ बंद 

Jul 12, 2023
03:56 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 223 अंक से लुढ़कर 65,393.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 55 अंक गिरकर 19,384.30 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 36 अंक की बढ़त के साथ 10,286 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

गेनर्स-लूजर्स 

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर 

टॉप गेनर्स में आज एस्ट्रल लिमिटेड, NMDC और पीरामल एंटरप्राइजेज ने क्रमशः 3.39 फीसदी, 3.33 फीसदी और 3.33 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। लूपिन और सन TV नेटवर्क के शेयर में भी क्रमशः 2.88 फीसदी और 2.66 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। डेल्टा कॉर्पोरेशन, डॉ लाल पैथलैब्स, LTI माइंडट्री, गुजरात गैस और आदित्य बिरला फैशन क्रमशः 23.19 फीसदी, 2.25 फीसदी, 2.19 फीसदी, 2.12 फीसदी और 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।