शेयर बाजार: सेंसेक्स पहुंचा 62,846 अंकों के पार, निफ्टी भी 99.30 अंक चढ़ा
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 344.69 अंक की बढ़त के साथ 62,846.38 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 99.30 अंक चढ़कर 18,598.65 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 41.75 अंक की बढ़त के साथ 9,470.35 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में SGX निफ्टी हरे निशान पर, जबकि DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और टाटा स्टील ने क्रमशः 3.77 फीसदी, 2.56 फीसदी और 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही कोल इंडिया और SBI लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में भी क्रमशः 1.90 फीसदी और 1.87 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। वहीं ONGC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, HCL टेक, डिविज लैब और BPCL क्रमशः 2.90 फीसदी, 1.18 फीसदी, 1.14 फीसदी, 1.03 फीसदी और 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।