लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 2,500 अंक चढ़ा
क्या है खबर?
अधिकांश लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की गई है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के कारण शेयर बाजार में आज (3 जून) जोरदार बढ़त दर्ज होने की उम्मीद है। आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 2,500 अंक की बढ़त दर्ज हुई और निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली है।
अनुमान
विश्लेषकों का क्या है अनुमान?
विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो बहुत से शेयरों में तेजी आएगी। निवेशकों का मानना है कि नरेंद्र मोदी की नीतियों के जारी रहने से इन कंपनियों की वृद्धि और लाभप्रदता को और बढ़ावा मिलेगा।
यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी बेहतर रहने की उम्मीद है। पिछले पूरे हफ्ते शेयर बाजार में तनाव रहा, जिसका कारण चुनावों को लेकर अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा की गई भारी बिकवाली थी।
बाजार
शुक्रवार को कैसा था बाजार का हाल?
शुक्रवार (31 मई) को सेंसेक्स 75 अंक की बढ़त के साथ 73,961.31 अंक पर, जबकि निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को अडाणी एंटरप्राइज, वोडाफोन-आइडिया, GMR एयरपोर्ट्स, NDMC और अडाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स थे।
टॉप लूजर्स में इप्का लैब्स, पेज इंडस्ट्रीज, बर्जर पेंट्स, IGL और परसिस्टेंट शामिल थे। निफ्टी मिडकैप 50 उस दिन 52 अंक की बढ़त के साथ 14,443.45 अंक पर बंद हुआ था।