शेयर बाजार में नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, पहली 85,000 के पार
भारतीय शेयर बाजार हर रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। शेयर बाजार खुलते ही आज (24 सितंबर) भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में रिकॉर्ड अस्तर की बढ़त दर्ज हुई है। सेंसेक्स ने पहली बार 85,000 के आंकड़ों को पार किया और निफ्टी भी पहली बार 26,000 के अस्तर के पास पहुंच गया। सेंसेक्स आज सुबह 85,001 के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने पहली बार 25,969 का स्तर छुआ।
आज सुबह इन शेयरों में दर्ज हुई बढ़त
आज सुबह 10:10 बजे तक सेंसेक्स 65 अंकों की बढ़त के साथ 84,993 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 21 अंक चढ़कर 25,960 अंक पर पहुंच गया है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार खुलते ही नालको, NDMC, SAIL, टाटा स्टील और एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर में 2-5 प्रतिशत तक कि बढ़त दर्ज हुई। दूसरी ओर, PNB, इंडियामार्ट इंटर, मुथूट फाइनेंस, HUL और भारत फोर्ज के शेयर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार में क्यों रह रही इतनी तेजी
शेयर बाजार में लगातार तेजी की कई वजह हैं, जिसमें सबसे प्रमुख अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में यह कटौती एक शुरुआत है और आगे भी कटौती जारी रह सकती है। इन संभावनाओं को देखते हुए निवेशक अधिक संख्या में निवेश कर रहे हैं, जिससे बाजार में तेजी रह रही है। बीते कुछ हफ्तों से सबसे अधिक निवेश बैंकिंग शेयरों में देखने को मिल रहा है।