शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद, सोने-चांदी की कीमत भी गिरी
शुक्रवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 365 अंक (0.56 प्रतिशत) गिरकर 64,886 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 की बात करें तो यह 120 अंक (0.62 प्रतिशत) गिरकर 19,265 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक लाल निशान के साथ 264 अंक (0.59 प्रतिशत) गिरकर 44,231 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 की बात करें तो यह 317 अंक (0.82 प्रतिशत) गिरकर 38,471 अंक पर बंद हुआ। आइये अन्य बाजारों का हाल जानते हैं।
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
शुक्रवार को टॉप गेनर्स की लिस्ट में वोडाफोन-आइडिया (9.43), इंडियाबुल्स हाउसिंग (8.91), सनटीवी नेटवर्क (3.73), इंडस टावर्स (2.93), बजाज फिनसर्व (2.4), एस्कॉर्ट कुबोटा (2.12), बिरलासॉफ्ट (2.03), मदरसन (1.11), जेके सीमेंट (1.08), एशियन पेंट्स (1.04) और बजाज फाइनेंस (1.04) रहे। जीएमआर एयरपोर्ट्स, सिनजेंज इंटेल, इंडियामार्ट, एल एंड टी फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल आदि टॉप लूजर रहे। इनमें क्रमश: 4.16 प्रतिशत, 3.77 प्रतिशत, 3.7 प्रतिशत, 3.53 प्रतिशत और 3.22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट की स्थिति
ग्लोबल मार्केट की स्थिति की बात करें तो एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक मंगलवार को 92 अंक घटकर 18,119 पर रहा। निक्केई 661 अंक घटकर 31,624 पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 257 अंक (1.87 प्रतिशत) घटकर 13,463 पर पहुंच गया।
सोने-चांदी की कीमत में गिरावट
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट वाले प्रति 10 ग्राम सोने का भाव घटकर 58,704 रुपये हो गया है। इसी तरह चांदी की कीमत भी घटी है। शुक्रवार को चांदी घटकर 73,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी का भाव 73,801 रुपये था। विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.65 रुपये पर रहा।
पेट्रोल-डीजल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को घटी। अभी इसकी कीमत 7,000 रुपये प्रति बैरल से नीचे है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं आया। दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में भी ऐसा ही देखने को मिला और यहां भी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। मायानगरी में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर रही।
क्रिप्टोकरेंसी का हाल
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 21,55,816 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से 1.34 प्रतिशत कम है। इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 0.87 प्रतिशत घटकर 1,36,551 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 82.64 रुपये (0.01 प्रतिशत बढ़त) और BNB 17,854 रुपये (1.51 प्रतिशत कम) पर कारोबार कर रहा है। डॉजकॉइन कल से 1.90 प्रतिशत गिरकर 5.14 रुपये पर कारोबार कर रहा है।