Page Loader
शेयर बाजार में दर्ज हुई बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक टूटकर बंद 
शेयर बाजार में गिरावट (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार में दर्ज हुई बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक टूटकर बंद 

Sep 05, 2024
04:11 pm

क्या है खबर?

शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (5 सितंबर) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 151 अंक की गिरावट के साथ आज 82,201.16 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 53 अंक फिसलकर 25,145.00 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 77 अंक की बढ़त के साथ 16,705.15 अंक पर बंद हुआ।

गेनर्स लूजर्स

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स 

टॉप गेनर्स में आज बॉश, कोफोर्ज लिमिटेड और PVR INOX ने क्रमशः 3.91 फीसदी, 3.48 फीसदी और 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। टाइटन कंपनी और चोला इन्वेस्टमेंट के शेयरों में भी क्रमशः 3.19 फीसदी और 3.11 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। चंबल फर्ट, डिक्सन टेक्नोलॉजी, भारत इलेक्ट्रिक, BHEL और ICICI प्रूडेंटिया क्रमशः 3.30 फीसदी, 2.86 फीसदी, 2.79 फीसदी, 1.85 फीसदी और 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

कीमत

सोना-चांदी की कीमत हुई बढ़ोतरी

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 71,570 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 82,085 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में FTSE और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में मामूली बदलाव हुआ है।