शेयर बाजार: सेंसेक्स 502 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी इतना फिसला
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (18 दिसंबर) भी गिरावट दर्ज हुई है। कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 502 अंक की गिरावट के साथ 80,182.20 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 137 अंक फिसलकर 24,198.85 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 108 अंक की बढ़त के साथ 16,381.35 अंक पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज IGL, अरबिंदो फार्मा और सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 4.47 फीसदी, 2.78 फीसदी और 2.73 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। लूपिन और ट्रेंट के शेयरों में भी क्रमशः 2.53 फीसदी और 2.48 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। पिरामल एंटरप्राइजेज, NMDC, PVR INOX, फेडरल बैंक और जियो फाइनेंसियल क्रमशः 6.31 फीसदी, 6.10 फीसदी, 5.76 फीसदी, 4.88 फीसदी और 3.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
बाजार में गिरावट का कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और FPI द्वारा 6,410 करोड़ रुपये की बिकवाली रही। इसके साथ ही, फेडरल रिजर्व की बैठक के परिणामों की प्रतीक्षा में निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी। HSBC जैसी संस्थाओं ने अनुमान लगाया कि दरों में कटौती की संभावना कम है, जबकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती और भारतीय अर्थव्यवस्था की धीमी वृद्धि ने निवेशकों को अमेरिकी बाजारों की ओर मोड़ा।
सोना-चांदी की कीमत बढ़ी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 76,570 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 88,950 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और FTSE बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।