
शेयर बाजार: सेंसेक्स 689 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी इतना फिसला
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (11 जुलाई) हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 689 अंक की गिरावट के साथ आज 82,500.47 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 205 अंक फिसलकर 25,149.85 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 192 अंकों की गिरावट के साथ 16,482.90 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज ग्लेनमार्क, पिरामल एंटरप्राइजेज और HUL ने क्रमशः 14.55 फीसदी, 4.69 फीसदी और 4.62 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। RBL बैंक और डाबर इंडिया के शेयरों में भी क्रमशः 3.73 फीसदी और 1.62 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इंडियन रिन्यू, BSE लिमिटेड, एम्बर एंटरप्राइजेज, TCS और MCX इंडिया क्रमशः 5.68 फीसदी, 3.86 फीसदी, 3.70 फीसदी, 3.43 फीसदी और 3.40 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
शेयर बाजार में क्यों दर्ज हुई गिरावट?
आज शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह TCS के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजे रहे, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ा। ऊंचे मूल्यांकन, कमजोर आय वृद्धि और निफ्टी में तकनीकी कमजोरी ने भी बिकवाली को तेज किया। निवेशकों ने जोखिम से बचते हुए सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख किया, जिससे बाजार पर और दबाव बढ़ा।
कीमत
सोना-चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 97,473 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 1.10 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 में बढ़त दर्ज हुई है।