
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 671 अंक लुढ़का, निफ्टी 17,412 पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.00 फीसदी फिसलकर 17,412.90 अंक पर बंद हुआ।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.72 फीसदी फिसलकर 8,627.95 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज भी FTSE, SGX निफ्टी और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज श्री सीमेंट्स, डिक्सन टेक्नोलॉजी और GAIL ने क्रमशः 2.43 फीसदी, 2.31 फीसदी और 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
बालकृष्णा इंडस्ट्रीज और जायडस लाइफ के शेयर में भी क्रमशः 2.17 फीसदी और 1.32 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
पॉलीकैब, केनरा बैंक, डेल्टा कॉर्प, इंडियामार्ट इंटरप्राइज और इंटेलक्ट डिजाइन क्रमशः 4.45 फीसदी, 3.91 फीसदी, 3.89 फीसदी, 3.74 फीसदी और 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।