Page Loader
क्रिसमस पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग
क्रिसमस पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार

क्रिसमस पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार, BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग

Dec 25, 2024
08:41 am

क्या है खबर?

क्रिसमस के अवसर पर आज (25 दिसंबर) शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे। इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव, SLB, करेंसी डेरिवेटिव और ब्याज दर डेरिवेटिव में ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहेगी। कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर भी कारोबार नहीं होगा। कल (26 दिसंबर) गुरुवार से BSE और NSE पर सामान्य ट्रेडिंग गतिविधियां फिर से शुरू होंगी। बीते दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

कारोबार

बीते दिन ऐसा रहा कारोबार

24 दिसंबर को अस्थिर सत्र में सेंसेक्स 67.30 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,472.87 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.80 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 23,727.65 पर रहा। ऑटो, तेल और गैस तथा FMCG शेयरों में खरीदारी के बीच पावर ग्रिड, JSW स्टील, SBI लाइफ और टाइटन प्रमुख हारने वाले रहे। वहीं, टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, BPCL और ITC लाभ में रहे। BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत बढ़ा, जबकि मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

भविष्य

निफ्टी का निकट भविष्य

निफ्टी ने सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को कमजोरी दिखाई और 23,900 के स्तर से नीचे इंट्राडे कमजोरी और रेंज मूवमेंट के बीच गिरावट के साथ दिन का समापन हुआ। तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, 23,900 से ऊपर की स्थिर चाल से तेजी का संकेत मिल सकता है, जबकि 23,500 पर समर्थन है। वहीं, इस हफ्ते भी रुपये में गिरावट जारी है। बीते दिन रुपया 9 पैसे गिरकर 85.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।