Page Loader
स्टार्टअप कंपनी निंबल ने सिकोया कैपिटल और अन्य से जुटाया लगभग 29 करोड़ रुपये का फंड
निंबल ने वित्तीय वर्ष-2023 में अब तक 2,000 करोड़ रुपये का TPV प्रोसेस किया है (तस्वीर: निंबल)

स्टार्टअप कंपनी निंबल ने सिकोया कैपिटल और अन्य से जुटाया लगभग 29 करोड़ रुपये का फंड

Mar 28, 2023
03:07 pm

क्या है खबर?

सिकोया कैपिटल इंडिया, स्टॉक ब्रोकरेज फर्म ग्रो और ग्लोबल फाउंडर्स कैपिटल (GFC) से चेकआउट सॉल्यूशन प्रोवाइडर स्टार्टअप निंबल ने 35 लाख डॉलर (लगभग 29 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है। निंबल ने कहा कि वह इस फंड का उपयोग वह अपने प्लेटफॉर्म को बढ़ाने और अपनी सामर्थ्य की गहराई तक जाने के लिए करेगी। स्टार्टअप के को-फाउंडर अनुराग पांडे ने कहा कि इसके लिए वे सेल्स और टेक्नोलॉजी में भर्तियां भी करेंगे।

उपयोग

टोटल पेमेंट वैल्यू को बढ़ाएगी कंपनी 

पांडे ने कहा कि इस के उपयोग से वे प्लेटफॉर्म पर संसाधित टोटल पेमेंट वैल्यू (TPV) को 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाएंगे। कंपनी ने वित्तीय वर्ष-2023 में अब तक 2,000 करोड़ रुपये का TPV प्रोसेस किया है। स्टार्टअप ने बताया कि गो फर्स्ट एयरलाइन, स्कलकैंडी, उपकर्मा और कपिवा जैसे 4,000 ब्रांड और व्यापारी उसके प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे और वित्तीय वर्ष 2024 अंत तक इसे लगभग 20,000 व्यापारियों तक पहुंचाने की योजना है।