सोनालिका ग्रुप के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मित्तल कभी थे बीमा एजेंट, आज इतनी है संपत्ति
भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति कारोबारियों में से एक लक्ष्मण दास मित्तल सोनालिका ग्रुप के मालिक और अध्यक्ष हैं। उनका जन्म अगस्त, 1931 में पंजाब के होशियारपुर शहर में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने एक सरकारी कॉलेज में दाखिला लिया और स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी और उर्दू में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। अंग्रेजी में अच्छे नंबर आने के बाद उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित भी किया गया था।
LIC एजेंट बंद शुरू किया करियर
पढ़ाई पूरी करने के बाद मित्तल करियर की शुरुआत में वह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में एक एजेंट के तौर पर शामिल हुए। LIC में उन्होंने लंबे समय तक काम किया और 1990 में जब वह रिटायर हुए, तब डिप्टी जोनल मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। रिटायरमेंट के बाद 60 वर्ष में उन्होंने खुद का कारोबार शुरू किया और 1996 में सोनालिका ट्रैक्टर्स की स्थापना की, जो आज देश की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है।
लक्ष्मण दास मित्तल की कितनी है संपत्ति?
सोनालिका ट्रैक्टर्स का पंजाब के होशियारपुर में एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। सोनालिका ग्रुप के 5 अलग-अलग देशों में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और कंपनी का व्यवसाय संचालन 120 से अधिक देशों में फैला हुआ है। मित्तल अभी भी अपने कारोबार में सक्रिय हैं, लेकिन उनके बेटे अमृत सागर मित्तल और दीपक मित्तल मुख्य रूप से कंपनी को चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मित्तल की अनुमानित संपत्ति 21,644 करोड़ रुपये से भी अधिक है।