
शार्क टैंक इंडिया के जज अमित जैन के पास है लग्जरी कारें, जानें उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज और कारदेखो कंपनी के मालिक अमित जैन आज एक सफल कारोबारी हैं।
अमित राजस्थान के जयपुर में पले-बढ़े हैं, उन्होंने IIT-दिल्ली से BTech की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने लगें।
साल 2000 में अमित जैन अमेरिका चले गए, इसके बाद वह 2006 में भारत लौटे और 2008 में उन्होंने अपने भाई अनुराग जैन के साथ कारदेखो को लॉन्च किया था।
संपत्ति
इतनी है अमित की संपत्ति
अमित का खानदानी घर वैसे तो जयपुर राजस्थान में है, लेकिन वह वर्तमान में दिल्ली में अपने परिवार के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं।
अमित के पास कई लग्जरी कारें हैं, जिसमें मर्सिडीज E-क्लास 350d कनवर्टिबल और ऑडी Q7 शामिल है।
कारदेखो के साथ-साथ अमित जैन आज बाइकदेखो, कॉलेजदेखो, जिंगव्हील्स और गाड़ी डॉट कॉम जैसे प्लेटफॉर्म का भी संचालन करते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित की कुल संपत्ति आज लगभग 2,900 करोड़ रुपये है।