Page Loader
शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता हर साल कमाते हैं 42 करोड़ रुपये, जानिए संपत्ति
अमन गुप्ता ने 2015 में बोट कंपनी की शुरुआत की थी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@boatxaman)

शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता हर साल कमाते हैं 42 करोड़ रुपये, जानिए संपत्ति

Feb 13, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के जज और भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट के को-फाउंडर और मार्केटिंग डायरेक्टर अमन गुप्ता की कुल संपत्ति आज लगभग 700 करोड़ रुपये है। अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया के एक एपिसोड के लिए लगभग सात लाख रुपये फीस लेते हैं और हर साल वह लगभग 42 करोड़ रुपये कमाते हैं। बोट कंपनी के अलावा अमन ने बमर, शिपकार्ट और 10 क्लब सहित कई अन्य कंपनियों में भी अपना पैसा लगाया हुआ है।

अमन गुप्ता के पास हैं लग्जरी कारें

अमन गुप्ता के पास है लग्जरी घर और कारें

अमन गुप्ता अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली स्थित अपने लग्जरी घर में रहते हैं। दक्षिण दिल्ली स्थित उनके घर की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। अमन को लग्जरी कारों का काफी शौक है उनके पास BMW X1 कार है, जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये है। इसके अलावा अमन के पास BMW 7 सीरीज की भी कार है, जिसकी कीमत लगभग 1.70 करोड़ है। बता दें, अमन गुप्ता ने 2015 में बोट कंपनी की शुरुआत की थी।