
शेयर बाजार: गिरावट के साथ सेंसेक्स 60,506 पर तो निफ्टी 17,764 अंकों पर हुआ बंद
क्या है खबर?
सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स 0.55 फीसदी फिसलकर 60,506.90 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.50 फीसदी लुढ़कर 17,764.60 अंक पर थमा।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 8,667.30 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज S&P 500, DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
गेनर्स लूजर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज वोडाफोन-आइडिया, इंडस टावर्स और अडाणी पोर्ट्स ने क्रमशः 20.44 फीसदी, 12.81 फीसदी और 9.34 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
जाइडस लाइफ और M&M फाइनेंसियल के शेयर में भी क्रमशः 8.17 फीसदी और 7.49 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
MCX इंडिया, जिंदल स्टील, डिवीस लैब्स, इंटेलक्ट डिजाइन और पिरामल इंटरप्राइजेज क्रमशः 5.56 फीसदी, 4.43 फीसदी, 3.69 फीसदी, 3.58 फीसदी और 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।