
शेयर बाजार: सेंसेक्स पहुंचा 61,000 अंक के पार तो निफ्टी 17,929 अंक हुआ बंद
क्या है खबर?
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़ी बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.89 फीसदी चढ़कर 17,929.80 अंक पर रुका।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 8,627.35 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज DAX, FTSE और बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
लूजर्स गेनर्स
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज UPL, ITC और सिटी यूनियन बैंक ने क्रमशः 3.79 फीसदी, 3.27 फीसदी और 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
रिलायंस और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में भी क्रमशः 2.36 फीसदी और 2.18 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
नवीन फ्लोरिन, इंडियाबुल्स HSG, हनीवेल ऑटोमेशन, बाल कृष्णा इंडस्ट्रीज और PI इंडस्ट्रीज एज और लूपिन क्रमशः 3.92 फीसदी, 3.36 फीसदी, 3.24 फीसदी, 2.76 फीसदी और 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।