शेयर बाजार में दिखी बढ़त, सेंसेक्स 60,130 अंक पर तो निफ्टी 17,769 पर हुआ बंद
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 74 अंकों की बढ़त के साथ 60,130.71 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,769.30 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 24 अंक की बढ़त के साथ 8,815.10 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज DAX और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज ABB इंडिया, मैरिको और श्रीराम फाइनेंस ने क्रमशः 3.69 फीसदी, 3.12 फीसदी और 2.88 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। अशोक लेलैंड और बजाज फाइनेंस के शेयर में भी क्रमशः 2.71 फीसदी और 2.38 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। CG कंज्यूमर, इप्का लैब्स, HDFC लाइफ, जी एंटरटेनमेंट और गोदरेज कंज्यूमर क्रमशः 11.83 फीसदी, 10.33 फीसदी, 3.25 फीसदी, 2.85 फीसदी और 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।