शेयर बाजार: गिरावट के साथ सेंसेक्स 61,002 अंक पर बंद, निफ्टी 18,000 अंक के नीचे पहुंचा
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.51 फीसदी लुढ़कर 61,002.57 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 17,944.20 अंक पर रुका। आज पूरे दिन मिडकैप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 8,658.85 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में DAX और SGX निफ्टी गिरावट के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज JK सीमेंट्स, श्री सीमेंट्स और लार्सन ने क्रमशः 3.01 फीसदी, 2.55 फीसदी और 2.21 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। BPCL और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में भी क्रमशः 1.84 फीसदी और 1.76 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। बायोकॉन, अडाणी इंटरप्राइजेज, महानगर गैस, इप्का लैब्स और इंडियाबुल्स HSG क्रमशः 4.26 फीसदी, 4.11 फीसदी, 3.69 फीसदी, 3.66 फीसदी और 3.62 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।