शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 60,858 अंक पर तो निफ्टी 18,107 अंक पर बंद
बुधवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.31 फीसदी लुढ़कर 60,858.43 अंक पर रुका जबकि निफ्टी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,107.80 अंक पर रुका। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 8,755.35 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में DAX, S&P 500, FTSE और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज पर्सिस्टेंस, कोल इंडिया और पॉलिकैब ने क्रमशः 7.54 फीसदी, 3.27 फीसदी और 2.72 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। एक्साइड इंडिया और हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर में भी क्रमशः 2.43 फीसदी और 2.33 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। टोरेंट पावर, अडानी एंटरप्राइज, इंडियाबुल्स Hsg, RBL बैंक और मन्नापुरम फाइनेंस क्रमशः 4.96 फीसदी, 3.70 फीसदी, 3.29 फीसदी, 2.99 फीसदी और 2.86 फीसदी की गिरावट के आज साथ टॉप लूजर्स