शेयर बाजार: बढ़त के साथ सेंसेक्स 60,261 अंक पर तो निफ्टी 17956 अंकों पर बंद
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.51 फीसदी चढ़कर 60,261.18 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 0.55 फीसदी की बढत के साथ 17,956.60 अंक पर पहुंच गया। मिडकैप शेयरों के लिए आज दिन भर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मार्केट बंद होने तक 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,747.40 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में CAC, डाउ जोन्स और FTSE आज बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज MCX इंडिया, रेन इंडस्ट्रीज और चोला इन्वेस्टमेंट ने क्रमशः 6.37 फीसदी, 4.02 फीसदी और 3.81 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। फेडरल बैंक और केनरा बैंक के शेयर में भी क्रमशः 2.52 फीसदी और 2.35 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। L&T टेक्नोलॉजी, गुजरात गैस, बाटा इंडिया, अमरा राजा बैटरी और अरबिंदो फार्मा क्रमशः 5.33 फीसदी, 3.53 फीसदी, 3.53 फीसदी, 2.65 फीसदी और 2.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।