शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त, सोने-चांदी के भाव बढ़े
बुधवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई। सेंसेक्स 11.43 अंक (0.02 प्रतिशत) बढ़कर 65,087 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 की बात करें तो यह 4.8 अंक (0.02 प्रतिशत) बढ़कर 19,347 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक लाल निशान के साथ 262 अंक घटकर 44,232 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी मिडकैप 100 की बात करें तो यह 282 अंक (0.73 प्रतिशत) बढ़कर 39,077 अंक पर बंद हुआ। आइये अन्य बाजारों का हाल जानते हैं।
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में बुधवार को एस्कॉर्ट कुबोटा (6.81 प्रतिशत), इंडियन होटल्स (5.95), जुबिलिएंट फूड (4.67), BHEL (3.53), SAIL (4.34), RBL बैंक (3.28), JK सीमेंट (3.07), आदित्य बिरला (2.86), इंडस टावर्स (2.54), इंफो एज (2.54), TVS मोटर (2.53), ओबेरॉय रियलिटी (2.50) और इंडियाबुल्स हाउसिंग (2.44) शामिल रहे। हिंदपेट्रो, बंधन बैंक, इंडिया सीमेंट्स, पॉवर ग्रिड कॉर्प और BPCL आदि टॉप लूजर रहे। इनमें क्रमश: 2.35 प्रतिशत, 2.1 प्रतिशत, 2.08 प्रतिशत, 1.61 प्रतिशत और 1.36 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट की स्थिति
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक मंगलवार को 1.17 अंक घटकर 18,482 पर रहा। निक्केई 106.49 अंक बढ़कर 32,333 पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 238 अंक (1.74 प्रतिशत) बढ़कर 13,943 पर पहुंच गया।
सोने-चांदी का भाव बढ़ा
भारतीय सर्राफा बाजार पर त्योहार का असर देखने को मिल रहा है। आज बुधवार को सोने और चांदी दोनों की कीमत बढ़ीं। बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने का भाव 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया और 22 कैरेट सोने की कीमत 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत 77,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.74 रुपये पर रहा।
पेट्रोल-डीजल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत बढ़ी है और यह 7,088 रुपये प्रति बैरल पहुंच गई है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इससे कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में भी ऐसा ही देखने को मिला और यहां भी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। मायानगरी में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर रही।
क्रिप्टोकरेंसी का हाल
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 22,66,527 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से 5.52 प्रतिशत अधिक है। इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 4.23 प्रतिशत बढ़कर 1,41,876 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 82.72 रुपये (0.06 प्रतिशत बढ़कर) और BNB 18,530 रुपये (3.41 प्रतिशत बढ़कर) पर कारोबार कर रहा है। डॉजकॉइन कल से 3.92 प्रतिशत बढ़कर 5.41 रुपये पर कारोबार कर रहा है।