Page Loader
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर SBI लाया नई डिपॉजिट स्कीम, इन्हें मिलेगा फायदा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर SBI लाया नई डिपॉजिट स्कीम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर SBI लाया नई डिपॉजिट स्कीम, इन्हें मिलेगा फायदा

Aug 16, 2021
05:07 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वरिष्ठ नागरिकों और दूसरे ग्राहकों के लिए एक नई डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है। यह डिपॉजिट स्कीम 'SBI प्लेटिनम डिपॉजिट' के नाम से जानी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह स्कीम सिर्फ 14 सितंबर तक के लिए है, जिसे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाया गया है। यह स्कीम टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट को फायदा पहुंचाएगी। तो आइये इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानकारी

क्या है प्लेटिनम डिपॉजिट स्कीम?

इस स्कीम के तहत नागरिक 75 दिनों, 75 सप्ताह और 75 महीने की टर्म डिपॉजिट के लिए 0.15 प्रतिशत तक का अतिरिक्त ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें दी गई स्पेशल स्कीम के तहत नागरिक 75 दिन, 525 दिन और 2,250 दिन के समय को चुन सकते हैं, जिसके तहत निवेश करने पर अतिरिक्त ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

जानकारी

किनको मिलेगी ये स्कीम?

दो करोड़ रुपये से कम के कोई भी घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट करने वाले व्यक्ति को यह स्कीम दी जा सकती है। इसमें NRE और NRO टर्म डिपॉजिट भी शामिल हैं। हालांकि, NRE डिपॉजिट वालों को यह स्कीम केवल 525 दिन और 2,250 दिन के लिए ही दी जाएगी। इसके अलावा नए और रिन्यूअल डिपॉजिट वालों को भी यह स्कीम दी जाएगी। वहीं, यह केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट पर ही लागू होगी।

जानकारी

इनको रखा गया है स्कीम से दूर

रिकरिंग डिपॉजिट, टैक्स सेविंग डिपॉजिट, सालाना डिपॉजिट MACAD डिपॉजिट, मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट और पूंजीगत लाभ योजना को इस स्कीम का बेनेफिट नहीं मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों और स्टाफ की NRE और NRO डिपॉजिट को भी इससे दूर रखा गया है।

ब्याज

ये हैं ब्याज दर

ग्राहकों के लिए मौजूदा ब्याज दर 75 दिन की अवधि के लिए 3.90 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर 3.95 प्रतिशत कर दिया जाएगा। वहीं, 525 दिन की अवधि के मामले में यह पांच प्रतिशत के बजाय 5.10 प्रतिशत मिलेगा और 2,250 दिन की अवधि के तहत 5.40 प्रतिशत के बजाय 5.55 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। टर्म डिपॉजिट के मामले में ब्याज का भुगतान प्रति महीने और तीन महीने में किया जाएगा, जबकि स्पेशल टर्म डिपॉजिट का ब्याज अवधि पूरा होने पर मिलेगा।

जानकारी

वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैं ये ब्याज दर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्लेटिनम डिपॉजिट के तहत ब्याज दर 75 दिनों के लिए 4.40 प्रतिशत से बढ़कर 4.45 प्रतिशत होगी। वहीं, 525 दिन के कार्यकाल पर 5.60 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। हालांकि, 2,250 दिवसीय अवधि के तहत कोई अतिरिक्त ब्याज लाभ नहीं होगा।