विवेक चंद सहगल ने मां के साथ शुरू किया था कारोबार, आज इतनी है संपत्ति
विवेक चंद सहगल ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन ग्रुप के सह-संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उनका जन्म 1 फरवरी, 1957 को दिल्ली में एक जौहरी के परिवार में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा बिड़ला पब्लिक स्कूल से पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिल लिया और स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में 1 रुपये में 1 किलो चांदी बेचकर चांदी का व्यापार शुरू किया।
सहगल ने मां के साथ शुरू किया व्यापार
इसी तरह उन्होंने कुछ समय तक अपना व्यवसाय चलाया, जिससे हर महीने लगभग 2,500 रुपये की उनकी कमाई होती थी। उन्होंने चांदी के व्यापार और निवेश में संभावनाएं देखीं और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का मन बना लिया। इसके बाद 1971 में उन्होंने अपनी मां श्रीमती स्वर्ण लता के साथ मिलकर सिल्वर ट्रेडिंग का व्यवसाय शुरू किया। इसी व्यवसाय को विवेक ने आगे बढ़ाया और इसीलिए उनकी कंपनी का नाम 'मदरसन' है।
सहगल की कितनी है संपत्ति
सहगल ने 1986 में संवर्धन मदरसन ग्रुप की स्थापना की, जिसकी मार्केट वैल्यू आज लगभग 87,000 करोड़ रुपये है। वह 1995 तक कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) के पद पर रहे और इसके बाद उन्होंने अध्यक्ष का पद सम्हाला। आज मर्सिडीज, ऑडी, मारुति सुजुकी और फॉक्सवैगन जैसी दुनिया की कुछ सबसे बड़ी कंपनियां मदरसन ग्रुप की ग्राहक हैं। फोर्ब्स के अनुसार, सहगल की अनुमानित संपत्ति 33,000 करोड़ रुपये से अधिक है। वह ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय हैं।