सैमसंग का परिचालन लाभ लगातार छठी तिमाही हुआ कम, अब करेगी यह काम
सैमसंग को लगातार छठी तिमाही परिचालन लाभ में गिरावट का सामना करना पड़ा है। दुनियाभर में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की कम होती मांग को इसके पीछे की वजह माना जा रहा है। दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी ने परिचालन लाभ में 35 प्रतिशत की कमी दर्ज की है। 31 जनवरी को कंपनी परिचालन की विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। बता दें कि कुल लाभ में से कुल खर्च को घटाने के बाद जो बचता है, वह परिचालन लाभ होता है।
"उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ रही मांग"
सैमसंग ने पिछले साल अक्टूबर में अनुमान लगाया था कि मेमरी चिप मार्केट में मंदी जारी रहेगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बूम के बाद 2024 से यह सामान्य होना शुरू होगी। इसे लेकर काउंटरप्वाइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर टोम कांग ने कहा, "मंदी से बहाली उम्मीद से कम गति से हो रही है। अभी दाम तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं और कुछ सेक्टरों से मांग अभी भी मजबूत नहीं है।"
अब ये कदम उठाएगी कंपनी
स्मार्टफोन और मेमरी चिप की धीमी मांग के बीच सैमसंग ने अब तेजी से बढ़ते हाई-डेन्सिटी मेमरी चिप्स के क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी एसके हाइनिक्स को पछाड़ने की योजना बनाई है। सैमसंग इस क्षेत्र में अपनी क्षमता को 2.5 गुना बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी लाइनअप में नए डिवाइस और फोल्डेबल प्रोडक्ट लाकर लाभ को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसी महीने कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।