Page Loader
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की यूनियन ने पहली बार बुलाई हड़ताल, 7 जून को करेंगे प्रदर्शन 
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के यूनियन ने हड़ताल का किया आह्वान (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की यूनियन ने पहली बार बुलाई हड़ताल, 7 जून को करेंगे प्रदर्शन 

May 29, 2024
01:53 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक यूनियन ने स्थापना के बाद से पहली बार किसी हड़ताल का आह्वान किया है। नेशनल सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स यूनियन नामक यह संघ सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में हजारों कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है। इस यूनियन का कहना है कि वह अपने सभी सदस्यों से 7 जून को अपने वेतन अवकाश का उपयोग करने के लिए एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेगी।

सदस्य

यूनियन के हैं 28,000 सदस्य 

यूनियन का कहना है कि उसके लगभग 28,000 सदस्य हैं, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों के पांचवें हिस्से से अधिक हैं। मांग पूरी नहीं होने पर यूनियन ने भविष्य में पूर्ण पैमाने पर हड़ताल से इनकार नहीं किया है। यूनियन के एक प्रतिनिधि ने लाइव-स्ट्रीम किए गए समाचार सम्मेलन के दौरान कहा, "हम अब श्रमिक यूनियन के खिलाफ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम कंपनी द्वारा श्रमिकों की उपेक्षा के विरोध में हड़ताल की घोषणा कर रहे हैं।"

बातचीत

सैमसंग यूनियन से कर रही बातचीत 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रबंधन इस साल की शुरुआत से ही वेतन को लेकर यूनियन के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन दोनों पक्ष अब तक कोई समझौता करने में विफल रहे हैं। यूनियन ने 6.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि और कंपनी की आय से जुड़े बोनस की मांग की है। यूनियन के तरफ से हड़ताल को लेकर घोषणा किए जाने के बाद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का कहना है कि वह यूनियन के साथ बातचीत जारी रखेगी।