सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने साल की दूसरी तिमाही में लाभ में दर्ज की 96 प्रतिशत की गिरावट
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने शुक्रवार को दूसरी तिमाही के परिचालन लाभ में 96 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने चिप आपूर्ति में कटौती की है, लेकिन उसके पास पहले से चिप की अधिकता है, जिसके कारण उसे नुकसान हो रहा है। सैमसंग ने प्रारंभिक आय विवरण में अनुमान लगाया कि अप्रैल से जून में उसका परिचालन लाभ गिरकर 45.9 करोड़ डॉलर (लगभग 37.94 अरब रुपये) हो गया, जो एक साल पहले 10.80 अरब डॉलर (लगभग 892 अरब रुपये) था।
2009 के बाद सबसे कम मुनाफा
रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 की पहली तिमाही में 4.51 लाख डॉलर (लगभग 3.73 करोड़ रुपये) के मुनाफे के बाद यह किसी भी तिमाही में सैमसंग का सबसे कम मुनाफा होगा। कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में अपने चिप व्यवसाय में 3.50 अरब डॉलर (लगभग 289 अरब रुपये) का भारी घाटा दर्ज किया, क्योंकि मेमोरी चिप की कीमतें और गिर गईं और इसकी इन्वेंट्री वैल्यू कम हो गई। सैमसंग 27 जुलाई को कमाई से जुड़ी अपनी विस्तृत रिपोर्ट जारी करने वाली है।