चीन की 'शीन' कंपनी रिलायंस के AJIO पर बेचेगी सामान, पहले भारत में थी प्रतिबंधित
रिलायंस रिटेल ने अपने AJIO प्लेटफॉर्म पर चीनी फास्ट फैशन ब्रांड 'शीन' का परीक्षण शुरू किया है, जो भारत में पहले बैन हो चुकी थी। इकोनॉमिक्स टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया है कि शीन ने AJIO पर महिलाओं के कैजुअल वेस्टर्न कपड़े बेचना शुरू किया है। हालांकि, अभी तक इसे पूरी तरह से लॉन्च करने की कोई तारीख तय नहीं की गई है। यह शीन की भारत में वापसी की शुरुआत हो सकती है।
इन फैशन ब्रांड्स को मिलेगी टक्कर
शीन सिंगापुर में स्थित वैश्विक फैशन ब्रांड अब भारत में टाटा समूह के जूडियो और फ्लिपकार्ट के मिंत्रा जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करेगी। यह प्रतिस्पर्धा खासकर फास्ट फैशन और किफायती कपड़े में होगी। भारत में 2020 में सीमा विवाद के कारण शीन पर प्रतिबंध लगा था, लेकिन रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी ने उसे नियमों का पालन करते हुए भारत में अपनी बिक्री फिर से शुरू करने का मौका दिया है।
संचालन पर सरकार का रुख
भारत में शीन के संचालन के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इसे एक स्वदेशी खुदरा प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया जाएगा और शीन को किसी भी डाटा तक पहुंच का अधिकार नहीं मिलेगा। कपड़ा मंत्रालय ने MeitY और गृह मंत्रालय से परामर्श के बाद रिलायंस रिटेल के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं जताई। शीन का वित्तीय प्रदर्शन 2024 में धीमा हुआ, लेकिन भारतीय फास्ट फैशन बाजार की बिक्री 2031 तक काफी बढ़ने की उम्मीद है।