Page Loader
RBI ने किया अलर्ट, इस मोबाइल ऐप से रहें बचकर, खाली कर देगी आपका बैंक बैलेंस

RBI ने किया अलर्ट, इस मोबाइल ऐप से रहें बचकर, खाली कर देगी आपका बैंक बैलेंस

Feb 18, 2019
11:19 am

क्या है खबर?

अगर आपको व्हाट्सऐप, फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 'AnyDesk' ऐप डाउनलोड करने का लिंक मिला है तो सावधान हो जाइये। अगर आपने यह ऐप डाउनलोड कर ली तो आपके खाते में बची राशि मिनटों में गायब हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी 'AnyDesk' को लेकर चेतावनी जारी की है। यह ऐसी ऐप है जो आपके मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑटोमेटिक ट्रांजेक्शन कर सकती है। RBI ने इसे डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी है।

अलर्ट

RBI का अलर्ट

बीती 14 फरवरी को RBI ने बैंकों को यूनिफाईड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर धोखाधड़ी के संभावित खतरों से बचने के लिए अलर्ट जारी किया था। RBI की साइबर सिक्योरिटी और IT एग्जामिनेशन सेल की तरफ से जारी हुए इस अलर्ट में कहा गया कि 'AnyDesk' के जरिए लोगों के खातों को निशाना बनाया जा रहा है। इसमें कहा गया था कि इस ऐप की मदद से यूजर के निजी डाटा को चुराकर बैंक खातों में सेंध लगाई जा सकती है।

जानकारी

ऐसे होती है हेरफेर

यह ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें 9 डिजिट का कोड आता है। अगर यूजर ने इस कोड को पिन में एंटर कर दिया तो यूजर के फोन का कंट्रोल हैकर के पास चला जाएगा। इसके बाद हैकर फ्रॉड ट्रांजेक्शन कर सकता है।

सावधानी

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय रहें सावधान

पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी होेने की वजह से इनमें फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। फ्रॉड से बचने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय सावधानी बरतने की बेहद जरूरत है। इसलिए किसी भी संदिग्ध लिंक या संदिग्ध ऐप से ट्रांजेक्शन न करें। साथ ही अपने खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। अगर आपको खाते में कुछ गड़बड़ी लगती है तो बैंक के आधिकारिक कर्मचारियों से ही इस बारे में बात करें।