रैपिडो ने हासिल किया 1,680 करोड़ रुपये का निवेश, बनी यूनिकॉर्न
राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म रैपिडो ने वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में निवेश हासिल कर यूनिकॉर्न के श्रेणी में प्रवेश कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, रैपिडो ने वेस्टब्रिज कैपिटल की अगुआई में सीरीज-E फंडिंग राउंड में 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,680 करोड़ रुपये) जुटाए हैं, जिसके बाद इसका मूल्यांकन 1.1 अरब डॉलर (लगभग 9,200 करोड़ रुपये) हो गया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस निवेश के साथ कंपनी यूनिकॉर्न क्लब वाले स्टार्टअप में शामिल हो गई है।
निवेश का ऐसे उपयोग करेगी कंपनी
रैपिडो बाइक-टैक्सी, थ्री-व्हीलर और टैक्सी कैब सहित सभी श्रेणियों में अपने परिचालन को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। नई पूंजी रैपिडो को देशभर में परिचालन का विस्तार करने और सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए अपने तकनीकी प्लेटफॉर्म को बढ़ाने में मदद करेगी। कंपनी ने बताया है कि इस राउंड के निवेश में थिंक इन्वेस्टमेंट्स और इनवस ऑपर्च्युनिटीज और मौजूदा निवेशक नेक्सस वेंचर्स सहित अन्य नए निवेशकों ने भी भाग लिया है।
निवेश पर क्या बोले रैपिडो के सह-संस्थापक?
निवेश को लेकर रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा, "पूंजी के इस नए निवेश के साथ, हम अपनी पेशकशों का पता लगाने और विस्तार करने के लिए उत्सुक हैं। पिछले एक साल में हमने महत्वपूर्ण वृद्धि का अनुभव किया है, हमारी दैनिक सवारी 2.5 मिलियन (25 लाख) तक बढ़ गई है।" रैपिडो ने पिछली बार अप्रैल, 2022 में स्विगी से 18 करोड़ डॉलर (लगभग 1,500 करोड़ रुपये) का निवेश जुटाया था।