
राकेश गंगवाल ने बेचे इंडिगो से अपने 2.3 करोड़ शेयर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एवियशन ने आज (29 अगस्त) ब्लॉक डील में अपनी 6 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच दिया है।
इंडिगो के सह-संस्थापक और प्रमोटर राकेश गंगवाल ने भी कंपनी से अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेच दी है।
मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, गंगवाल ने कथित तौर पर लगभग 1,100 करोड़ रुपये की बड़ी ब्लॉक डील में आज अपने 2.3 करोड़ शेयर बेचे हैं।
हिस्सेदारी
गंगवाल धीरे-धीरे कम कर रहे अपनी हिस्सेदारी
गंगवाल 2 साल से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर रहे हैं।
इंटरग्लोब एवियशन के निदेशक मंडल से उन्होंने फरवरी, 2022 में इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि वह 5 साल की अवधि में एयरलाइन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को धीरे-धीरे कम करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, गंगवाल के समर्थन वाले प्रमोटर समूह के पास इंटरग्लोब एवियशन में जून तक 19.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि व्यक्तिगत रूप से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.89 प्रतिशत थी।
इक्विटी
इक्विटी बेच सकते हैं गंगवाल
CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, गंगवाल 10,300 करोड़ रुपये की इक्विटी बेचकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी और कम करना चाहते हैं।
बता दें कि 2019 में गंगवाल के समर्थन वाले प्रमोटर्स समूह के पास कंपनी में 36.70 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर महज 19.38 प्रतिशत रह गई है।
इसी हिस्सेदारी में चिंकारापु फैमिली ट्रस्ट की 13.49 प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल है। फिलहाल लेनदेन में शामिल दोनों पक्षों की ओर से सौदे को लेकर पुष्टि नहीं हुई है।