
फोनपे ने वाहनों के लिए शुरू किया नया बीमा प्लान, जानिए क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने प्रमुख बीमा कंपनियों के साथ मिलकर दोपहिया और चाैपहिया वाहनों के लिए एक नया वाहन बीमा प्लान शुरू किया है।
यह पेशकश यूजर को कई बीमा कंपनियों की पॉलिसियों की तुलना करने और उन्हें फोनपे ऐप के माध्यम से ऑनलाइन खरीदने की सुविधा देती है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए बीमा प्लान का उद्देश्य पारंपरिक डीलरशिप पॉलिसियों की तुलना कम प्रीमियम वाला विकल्प प्रदान करेगा।
फायदा
नए बीमा प्लान से क्या मिलेगा फायदा?
फोनपे का दावा है कि इस नए बीमा प्लान के माध्यम से यूजर डीलरशिप की कीमतों की तुलना में दोपहिया वाहन बीमा पर 4,000 रुपये और चौपहिया वाहन बीमा पर 40,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
कंपनी दोपहिया वाहनों के लिए 1 रुपये से शुरू होने वाला ओन डैमेज कवर भी प्रदान करती है।
बीमा खरीदने की प्रक्रिया 100 फीसदी डिजिटल है, जिससे कागजी कार्रवाई, डीलर मार्जिन और हिडन चार्ज खत्म हो जाते हैं।
चयन
बीमा प्लांस खरीदने से पहले कर सकेंगे तुलना
ऐप के माध्यम से यूजर बीमा कवरेज का चयन करने के साथ प्लांस की तुलना कर सकते हैं और सीधे फोनपे पर खरीदारी पूरी कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, 2016 में भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किए गए फोनपे ने तब से बीमा, बिलों के भुगतान और लोन सहित अन्य कई सुविधाओं के साथ विस्तार किया है।
मार्च 2025 तक कंपनी के पास 60 करोड़ पंजीकृत यूजर और प्रतिदिन 33 करोड़ रुपये का लेनदेन होता है।