
फोनपे में भी आया 'UPI सर्कल' फीचर, जानिए कैसे करें उपयोग
क्या है खबर?
फोनपे ने डिजिटल भुगतान को और आसान बनाने के लिए 'UPI सर्कल' नामक नई सुविधा लॉन्च की है।
इस फीचर की मदद से यूजर अपने परिवार, दोस्तों या भरोसेमंद लोगों का एक सर्कल बना सकते हैं और उनके लिए भुगतान अधिकृत कर सकते हैं।
यह सुविधा उन लोगों के लिए खासतौर पर उपयोगी है, जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है। यह पहले से गूगल पे पर उपलब्ध था, और अब फोनपे पर भी शुरू हो गया है।
फीचर
UPI सर्कल क्या है और कैसे करता है काम?
UPI सर्कल एक ऐसा फीचर है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने किसी भरोसेमंद सदस्य जैसे परिवार या दोस्त को अपने सर्कल में जोड़ सकता है।
मुख्य यूजर्स अपनी UPI ID या QR कोड शेयर करके दूसरे यूजर्स को जोड़ता है। ये लोग फिर उसकी ओर से भुगतान कर सकते हैं, लेकिन अंतिम नियंत्रण हमेशा प्राथमिक यूजर्स के पास रहता है।
वह चाहे तो कभी भी किसी को हटा भी सकता है और हर लेनदेन पर नजर रख सकता है।
तरीका
फोनपे पर UPI सर्कल का इस्तेमाल कैसे करें?
सबसे पहले, फोनपे ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर UPI सर्कल का विकल्प चुनें। इसके बाद दूसरे कॉन्टैक्ट को आमंत्रित करें बटन पर टैप करें और सामने वाले की UPI ID दर्ज करें या QR कोड स्कैन करें।
सामने वाले को एक इनवाइट मिलेगा, जिसे स्वीकार करने पर वह आपके सर्कल में जुड़ जाएगा। इसके बाद वह आपके अकाउंट से भुगतान कर सकता है, जबकि आप हर लेनदेन पर नजर बनाए रख सकते हैं।