पेट्रोल-डीजल की कीमतें: 17 फरवरी के लिए जारी हुए नए दाम, कहां हुआ बदलाव
पेट्रोलियम कंपनियों ने देश में आज (17 फरवरी) के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम पहले के समान बने हुए हैं, जबकि कुछ राज्यों में भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है। WTI क्रूड 79.19 डॉलर (लगभग 6,571 रुपये) प्रति बैरल पर बिक रहा है, जबकि ब्रेंट क्रू़ड की कीमत 83.47 डॉलर (लगभग 6,927 रुपये) पर पहुंच गई है।
महानगरों में आज की कीमत
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के 106.31 रुपये और डीजल के 94.27 रुपये चुकाने होंगे। इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल की 106.03 रुपये और डीजल की 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह, चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 102.65 रुपये और 94.25 रुपये प्रति लीटर हैं।
इन राज्यों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अधिकांश राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम अपरिवर्तित रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल 1 पैसे महंगा हो गया है। केरल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के कुछ अन्य राज्यों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके अतिरिक्त, जम्मू कश्मीर, असम, आंध्र प्रदेश और बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें, भारत में हर दिन सुबह 06:00 नए रेट जारी किए जाते हैं।