पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए कहां क्या है तेल का भाव
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (9 दिसंबर) के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। देश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कुछ राज्यों में इनकी कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज क्रूड ऑयल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली। WTI क्रूड 71.26 डॉलर (लगभग 5,945 रुपये) प्रति बैरल पर बिक रहा है, जबकि ब्रेंट क्रू़ड 75.65 डॉलर (लगभग 6,311 रुपये) प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।
देश के 4 महानगरों में आज के दाम
देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। कोलकाता में इनकी कीमत प्रति लीटर क्रमश: 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये और डीजल के 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके अलावा चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल के 102.63 रुपये और डीजल के लिए 94.24 रुपये देने होंगे।
अन्य शहरों में कीमतें
गाजियाबाद में आज पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा, जबकि डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 107.24 रुपये और 94.04 रुपये प्रति लीटर है। राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से VAT लगाती हैं। इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं। बता दें, देश में रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की जाती हैं।