पेट्रोल-डीजल: 8 फरवरी के लिए जारी हुई नई कीमतें, जानिए कितनी बदली
देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (8 फरवरी) के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन कुछ राज्यों में VAT में बदलाव के कारण मामूली उतार-चढ़ाव हुआ है। दूसरी तरफ, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। WTI क्रूड प्रति बैरल 73.97 डॉलर (लगभग 6,137 रुपये) पर बिक रहा था, वहीं ब्रेंट क्रू़ड की कीमत 79.21 डॉलर (लगभग 6,572 रुपये) पर पहुंच गई।
इन राज्यों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
कीमतों में बदलाव देखें तो आज महाराष्ट्र में पेट्रोल 23 पैसे की कटौती के बाद 106.62 रुपये/लीटर में बिक रहा है, जबकि डीजल का भाव 20 पैसे घटकर 93.13 रुपये/लीटर हो गया है। इसके अलावा झारखंड, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी दर्ज हुई है। दूसरी ओर, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में तेल के दामों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
महानगरों में नहीं बदले तेल के दाम
प्रमुख महानगरों में आज तेल के भाव देखें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपये और डीजल के लिए 92.76 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा, चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये और डीजल के 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।